Breaking News

कुशीनगर में गहराने लगी गन्ना मुल्य की राजनीति


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गन्ना मुल्य की राजनीति गहराने लगी है। गन्ना का उचित मुल्य 300 रूपये से कम होने पर किसान उसे कभी स्वीकार्य नही करेगा।

इसके लिए किसान लामबन्ध होने लगे है ये किसी भी स्थिति में झुकन के नाम नही ले रहे है। गन्ना किसानों के अगुआ व गन्ना उत्पादक संघ के अध्यक्ष आद्या प्रसाद पांडेय ने एक प्रेसवार्ता में  इसकी घोषण की है।

उन्होंने कहा कि खाद बीज, कीटनाशक तथा मजदूरी व डीजल के मूल्यों में हो रही बेतहाशा वृद्धि से किसान मर्माहत है। ऐसे में उनके खून पसीने से पैदा किए गए गन्ने का लाभकारी मूल्य कम से कम तीन सौ रुपये तो होना ही चाहिए।

उन्होंने कहा कि इतना मूल्य तो क्रेशर वाले भी देना शुरू कर दिए है। ऐसे में फिर मिल मालिकों को इस मूल्य को देने में कोई दिक्कत नही होनी चाहिए। क्योकि मिले तो क्रेशरों से बड़ी फर्म है।

उन्होंने कहा कि गन्ना समितियों के प्रतिनिधियों व प्रगतिशील किसानों को भी आगे आकर आवाज उठाना चाहिए। श्री पांडेय ने कहा कि अगर किसानों को गन्ने का लाभकारी मूल्य नही मिला, तो गन्ना क्षेत्रफल पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, जिससे चीनी उत्पादन भी प्रभावित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR