Breaking News

महा पर्व दीपावली को लेकर सज गये कुशीनगर के बाजार



कुशीनगर । दीप दान का महा पर्व दीपावली को लेकर कुशीनगर के बाजारों की रौनक बढ़ गई है। खुशियों के इस त्योहार को मनाने की तैयारी जोरों पर शुरू है।

कपड़ें, बिजली व रंग रोगन की दुकानें रोज ही भारी भीड़ से लदी दिख रही है। त्योहारी सीजन में बेहतरी की उम्मीद लिए व्यवसायी भी लोगों की उमड़ी भीड़ से उत्साहित है।

दीपावली में कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में लोगों की तैयारियां जोरों पर है। नए कपड़ों, त्योहार के दिन विशेष पकवान बनाने, व घरों की रंगाई-पुताई होने के कारण दुकानों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जा रही है।
पडरौना नगर के कोतवाली रोड स्थित पेंट व्यवसायी के यहां अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे पडरौना तहसील क्षेत्र के सेमरा हर्दो निवासी श्री राम सिंह कहते है कि घर के लिए समान ले जाना है दुकानों पर इतनी भीड़ है कि घण्टों खड़ा होना पड़ रहा है। कपड़े की दुकानों पर भी लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो रही है। महिलाओं व पुरुषों की सुबह दुकानों में जुट रहा हुजूम देर रात तक कायम रह रहा है। रेडीमेड कपड़ों की मांग के बावजूद सिलाए जाने वाले कपडों की भी जमकर खरीदारी हो रही है।

इलेक्ट्रानिक उत्पाद का व्यवसाय करने वाले रितेश कहते है कि 30 रुपये से शुरू होकर 300 रुपये मूल्य तक के बाजार में अबकी आकर्षक व बिजली की बचत करने वाले चायनीज झालर मौजूद हैं, जो इस दीवाली घरों को अलग अंदाज में जगमगाएंगे।


इलेक्ट्रानिक उत्पाद का व्यवसाय करने वाले रितेश कहते है कि 30 रुपये से शुरू होकर 300 रुपये मूल्य तक के बाजार में अबकी आकर्षक व बिजली की बचत करने वाले चायनीज झालर मौजूद हैं, जो इस दीवाली घरों को अलग अंदाज में जगमगाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR