Breaking News

कुशीनगर में एक नगर पंचायत अध्यक्ष को हुयी जेल

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक नगर पंचायत अध्यक्ष को जेल भेज दिया गया है। इनके उपर कार्यालय से रिकार्ड गायब करने का आरोप था।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के रामकोला नगर पंचायत कार्यालय के कुछ कागजात 15 सितंबर 12 को गायब हो गये थे। मामले में पहले अध्यक्ष ने खुद ही 19 सितंबर को जलकल सुपरवाइजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन बाद में जलकल सुपरवाइजर ने भी 10 अक्टूबर को नगर पंचायत अध्यक्ष महेंद्र गौड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।

अध्यक्ष ने उच्च न्यायालय की शरण ली तो उच्च न्यायालय से निचली अदालत से जमानत कराने का आदेश दिया। बृहस्पतिवार को पुलिस ने मामले में नगर पंचायत के अध्यक्ष को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया।

यहां से उनकी जमानत खारिज हो गई। चूंकि समान दिवस में सुनवाई का आदेश उच्च न्यायालय से प्राप्त था इसलिए अध्यक्ष को बृहस्पतिवार को ही जिला जज के समक्ष पेश किया गया। यहां से भी उन्हें जमानत नहीं मिली। इसके बाद महेंद्र गौड़ को जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR