Breaking News

कुशीनगर पुलिस ने पकड़ी तीन सौ ग्राम अफगानी हिरोईन


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर  पुलिस ने 300 ग्राम अफगानिस्तान निर्मित हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये बतायी जा रही है।

कुशीनगर जनपद में बिहार सीमा पर स्थित खड्डा थाना क्षेत्र के सालिक पुर पुलिस चैकी के समीप एसओजी कुशीनगर व खड्डा पुलिस ने कल दोपहर मुखबिर की सूचना पर एसओजी कुशीनगर व खड्डा थानाध्यक्ष विजयराज सिंह सीमा पर स्थित सालिकपुर पुलिस चैकी के आगे राष्ट्रीय राजमार्ग 28 बी पर अपराधियों व बिहार सीमा से आ रहे संदिग्धों की जांच कर रहे थे कि इसी दरम्यान बिना नम्बर की पुलिस का लोगो लगी एक प्लेटीना मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को पुलिस ने संदिग्ध मान रोका और पूछताछ की।

तलाशी के दौरान उन युवकों के पास से अफगानिस्तान निर्मित डबल टाइगर ब्राण्ड की 300 ग्राम हेरोइन चमड़े की थैली में पैक थी, बरामद हुई। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम क्रमशः हबीब पुत्र रहमतुल्लाह निवासी भलुही मदारीपट्टी टोला पिपरिहा थाना कसया कुशीनगर, हारून अंसारी पुत्र रहमुल्ला अंसारी निवासी भैंसहा खास थाना तरकुलवा जिला देवरिया, परमेश्वर बढ़ई पुत्र छेदीलाल शर्मा निवासी भैंसहा नौकाटोला थाना तरकुलवा जिला देवरिया का निवासी बताया।

इस मामले में खड्डा थानाध्यक्ष ने सोमवार को बताया कि उक्त तस्करों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट व 41/411 के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR