Breaking News

मदरसा शिक्षकों की भी सम्स्याओं का होगा त्वरित निदान-आर पी एन सिंह




कुशीनगर । मदरसा शिक्षक निराश न हों आपकी समस्याएं नक्कार खाने में तूती नहीं बनने पाएगी। मांगों की गंभीरता को लेते हुए सिरे से सुना जाएगा और समस्याओं का त्वरित निदान किया जायेगा।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री कुंवर आरपीएन सिंह ने उक्त बाते अपने पैतृक निवास जगदीश स्टेट राज दरबार पर जनपद भर के मदरसा आधुनिकीकरण विज्ञान शिक्षकों से कहीं। उन्होंने कहा उर्दू शिक्षा की तालिम देकर बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने वाले मदरसा शिक्षकों की महत्ता को कभी नकारा नहीं जा सकता।

शिक्षकों ने गृह राज्य मंत्री का ओहदा दिए जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा इससे न सिर्फ कुशीनगर बल्कि पूर्वाचल के विकास की उम्मीदें परवान चढ़ने लगी हैं।

इस अवसर पर शिक्षकों ने मदरसा के इंटरमीडिएट शिक्षकों को भी स्नातक शिक्षकों के बराबर वेतन दिए जाने, स्थाई किए जाने, वर्ष 2011-12, 2012-13 के बकाए वेतन का भुगतान कराने, सेवा नियमावली बनवाने आदि पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR