Breaking News

रखरखाव के अभाव में बाल मनोरंजन पार्क की हो गयी दुर्दशा



कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में स्थित पथिक निवास में स्थापित बाल मनोरंजन पार्क रखरखाव के अभाव में पूरी तरह उपेक्षित है।

पर्यटन की दृष्टि से बनाया गया इस मनोरंजन पार्क में बच्चों के खेलने के लिए लगे उपकरण सड़ रहे हैं। कभी भारतीय एवं विदेशी बच्चों की उपस्थिति से आकर्षण का केंद्र रहने वाला पार्क सुनसान हो गया है।

ज्ञातव्य हो कि स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती वर्ष में भारतीय एवं विदेशी बच्चों के मनोरंजन के लिए पथिक निवास के पूर्वोत्तर भाग में लाखों रूपये की लागत से बाल मनोरंजन पार्क की स्थापना सन् 1998 में जिला योजना के तहत हुई थी।

इस पार्क में 6 खेल उपकरण लगाए गए थे। जिस पर भारतीय एवं विदेशी बच्चे एक साथ खेलते थे जो अपने आप में एक आकर्षण का केंद्र हुआ करता था।

प्रारंभिक वर्षो में जब ये उपकरण खराब हुए तब इनका मरम्मत भी कराया गया था। लेकिन विभागीय उपेक्षा के कारण सभी खेल उपकरण खराब हो गये हैं। 

इस सम्बन्ध में पथिक निवास के प्रबंधक सारनाथ चक्रवर्ती बताते हैं कि बाल मनोरंजन पार्क के जीर्णोद्वार हेतु उनके पास कोई फंड नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR