Breaking News

बिना डिग्री के मरीजो का इलाज कररहे डाक्टर पर गिरी गाज




कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में विना डिग्री के मरीजों का इलाज कर रहे एक डाक्टर पर शुक्रवार को गाज गिर गयी। प्रशासन ने छापा मार क्लीनिक को सील करते दवाओं को जब्त कर दिया है।

कुशीनगर का यह मामला जटहाबाजार थाना क्षेत्र के पड़री बाजार का है। जहां पर बिना डिग्री मरीजों का इलाज कर रहे चिकित्सक के क्लीनिक पर शुक्रवार को नायब तहसीलदार पवन कुमार जायसवाल ने छापा मारा और दवाएं जब्त कर लीं।

प्रशासन द्वारा मारे गये इस छापे के दौरान मांगने पर भी चिकित्सक क्यामुद्दीन न तो अपनी डिग्री दिखाये और न ही कोई रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र दिखायें। इसलिए क्लिनिक को सील कर दिया। चिकित्सक के पास केवल मेडिकल की दुकान का लाइसेंस मिला। क्लिनिक में मिलीं दवाओं को जांच के लिए भेजा गया है।श्री जायसवाल ने बताया कि आरोपी चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।

उधर छापे की इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गयी। हालाकिं कुषीनगर में ऐसा यह पहला मामला नही हैं। जिले के तमाम बाजारों में बिना डिग्री के दर्जनों लोग क्लीनिक खोल लिए हैं मरीजों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR