Breaking News

कुशीनगर में धनतेरस की धूम, प्रधान डाकघर ने भी बेचा सोना


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रविवार को धन तेरस का पर्व धूम-धाम से मनाया गया। धन तेरस की धूम इतनी रही की प्राईवेट व सरकारी बैक के साथ प्रधान डाक घर ने आफिस खोल कर सोना बेचा।

भगवान धनवन्तरी की जयन्ती के रूप में मनाया जाने वाला इस पर्व को लोग विशेष कर धातु खरीदने के साथ मनाते है। हिन्दु आस्था से जुड़े लोग अपनी आय के हिसाब से धातु खरीदते है। कोई सोना तो कोई चादी और कोई लोहे व स्टील के बर्तन की खरीद दारी करता है।

कुशीनगर के पडरौना में युनियन बैक को छोड़ लगभग अन्य सभी बैंक खुले थे। इस अवसर पर सोने के सिक्के की बिक्री की गयी। पडरौना नगर स्थित एक्सिस बैंक ने सोना खरीद पर 5 प्रतिशत का छूट दे रखा था। तो वही भारतीय डाक विभाग ने 7 प्रतिशत की छुट दे रखी थी। जिसमें ग्राहकों ने आधा ग्राम से लेकर 1 ग्राम के सिक्कों की सर्वाधिक खरीदा।

इस सम्बन्ध में पडरौना प्रधान डाक घर पर सोने का सिक्का खरीदने पहुचे राजेश दूवे ने बताया कि मैने आधा ग्राम का सिक्का 1944 रूपये खरीदा है। विभाग 7 प्रतिशत की छुट दे रहा है। वही एक अन्य ने बताया कि एक ग्राम का सिक्का 3704 रूपये में बिक रहा है।

इस सम्बन्ध में पोस्टमास्टर प्रधान डाकघर पडरौना ने बताया कि हमारे शाखा से 27 ग्राम सोने की बिक्री हुयी है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR