Breaking News

तीन माह से बीमार कोरियाई पर्यटक स्वदेश वापसी के लिए रवाना


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में तीन माह पूर्व धार्मिक यात्रा पर आए बीमार कोरियाई पर्यटक को सकुशल सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस व लोकल इंटेलिजेंस अधिकारियों की मौजूदगी में स्वास्थ्य परीक्षण कराकर स्वदेश वापसी के लिए दिल्ली एयरपोर्ट भेजा दिया गया।

जानकारी के मुताबिक कोरियाई पर्यटक ह्यून यूबशिन दिसंबर में कुशीनगर धार्मिक यात्रा पर आए। इस दौरान उनका स्वास्थ्य खराब हो गया और पूरी तरह से बीमार पड़ गए। बीमारी के हालत में पर्यटक के जानलेवा हरकतों की जानकारी हुई तो पुलिस प्रशासन ने एक बुद्ध विहार में शरण दिलाई।

यहां भी हरकत जारी रही तो पुलिस ने गृह मंत्रालय के जरिए कोरियाई एंबेसी को सूचना दी और कहा गया कि यहां वे असुरक्षित हैं, इलाज की जरूरत है। इस पर कोरियन एंबेसी ने पर्यटक के वापस आने हेतु एयर टिकट मुहैया कराया।

पुलिस कप्तान ललित कुमार सिंह ने बताया कि टूरिस्ट वीजा पर यहां आए पर्यटक का बीजा मार्च तक वैध है। सूचना पर हमने पहल की और आज उन्हें स्वदेश वासपी के लिए दिल्ली रवाना किया। वापसी की सारी व्यवस्था कोरियन एंबेसी ने ही की है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR