Breaking News

पलियों मुक्त भारत में पोलियो के रोगी की आशंका



कुशीनगर। पल्स पालियों अभियान की पोल खुलने लगी है जहा एक तरफ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने देश को पोलियों मुक्त माना वही कुशीनगर के एक गांव में एक पोलियों का रोगी मिला है। इस तथ्य के उजागर होते ही स्वास्थ्य महकमें में खलबली बच गयी है।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सेवरही थानाक्षेत्र के मठिया भोकरिया गांव के बाजार टोला निवासी जगदीश खरवार ने बताया कि उसकी पोती निधि पुत्री राजेश खरवार उम्र 7 बर्ष रोज की भांति मंगलवार को स्कूल में पढ़ने गई। करीब 11 बजे दिन में उसका शरीर अकड़ने लगा, मुंह टेड़ा हो गया और झाग आने लगा। शिक्षकों ने 108 नंबर पर काल कर एबुंलेंस बुलाया, जिसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुदही ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसके इलाज के दौरान पोलियों की आशंका जताई। हालांकि चिकित्सा के उपरांत हालत में सुधार होने पर परिजनों को आइस पैक युक्त कंटेनर देकर स्टूल टेस्ट की सलाह दी गई।

इस सम्बन्ध में चिकित्साधिकारी डा. उमेश चंद्र सिंह ने बताया कि स्टूल टेस्ट किट दिया गया है। लखनऊ से टेस्ट रिर्पोट आने के बाद ही सत्यता का पता चल सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR