Breaking News

राजनीतिक दलों के साथ मतदाताओं की सरगर्मी चढ़ने लगी परवान


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों
कुशीनगर। देश में लोक सभा चुनाव की रणभेरी बजते ही राजनीतिक दलों के साथ  ही मतदाताओं की सरगर्मी भी परवान चढ़ने लगी है। जिसका असर कुशीनगर जनपद में भी स्पष्ट दिखायी देने लगा है। नये मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी है ।

एक तरफ जहां निर्वाचन आयोग 18 वर्ष के हर भारतीय को मताधिकार देने के लिए तत्पर है। आयोग के मातहतों द्वारा हुई चूक से अर्हता के बावजूद भी कुशीनगर लोक सभा के हजारों युवा निराश हैं। शिथिलता ऐसे ही बनी रही तो यहां के 140363 वोटर मतदान से भी वंचित हो जाएंगे।यह बात तो शायद सबको मालूम ही होगी कि 1995 में महज एक वोट से सरकार गिर गई थी और पुनः देश को लोक सभा चुनाव का बोझ सहना पड़ा। ऐसे में हर बोट कितना महत्वपूर्ण है इसका अन्दाजा इसी से लगाया जा सकता है।  जितने और हारने वाले प्रत्येक के लिए उस एक बोट की कीमत कीतनी उसका अन्दाजा उस समय लगता है ज बवह एक बोट से हार जाता है ।

किसानों के देश कुशीनगर एक ग्रामीण जिला है जहां किसानों की भारी भरकम जन संख्या निवास करती है । यहां 1.13 लाख नए वोटर ऐसे हैं जिनका पहचान पत्र अभी तक आयेाग उपलब्ध नही करा सका है। जबकि अभी 27363 मतदाताओं ने आवेदन किया है। यह संख्या निश्चित ही कुशीनगर लोक सभा के उम्मीदवारों के भाग्य बना और बिगाड़ सकती हैं। यही नही यदि विभाग ने तत्परता न बरती तो ये सभी मतदान से वंचित हो सकते है।
एक नजर विभाग के इन आकड़ों पर डाले तो पडरौना, कसया, हाटा व तमकुहीराज तहसीलों के 14 विकास खंडों के इस जनपद में पडरौना, खड्डा, हाटा, तमकुहीराज, फाजिलनगर, कसया व तमकुही विधान सभाएं गठित हैं। यहां की मौजूदा 35.80 लाख की आबादी  है। जिसमें पुरुष 12,97,079 व 10,36238 महिलाओं सहित  कुल 23,33,664 मतदाता हैं। 31 जनवरी 2014 को अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली में खड्डा विधान सभा क्षेत्र में 2,90440, पडरौना में 3,30435, तमकुही में 3,52824, फाजिलनगर में 3,57,467, कुशीनगर में 3,37,83, हाटा में 3,40,607 तथा रामकोला में 3,24 810 मतदाता हैं। इनमें तकरीबन 1.13 लाख ऐसे नए मतदाता शामिल हैं जिनका अभी तक मतदाता पहचान पत्र अधर में हैं। 9 मार्च को बूथों पर आयोजित विशेष शिविर में नए मतदाता के रूप में 27363 लोगों ने प्रपत्र जमा कराए।

जानकारों की माने तो तय प्रपत्र के अभाव में जनपद भर में तकरीबन 10 हजार युवा बैरंग लौट गए।जो प्रपत्र ही नही भर सके। पडरौना नगर के बूथों से बगैर पंजीयन के लौटे समेश् सिंह कहते हैं निर्वाचन विभाग तत्परता दिखाई होती और बूथों पर प्रारूप 6 पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराया होता तो हमें भी मतदान करने का अवसर मिल जाता क्या पता अब बन भी पायेगा कि नही। वही मनीषा तिवारी व आकृति श्रीवास्तव कहती है कि हमे अपने गांव के जूनियर हाईस्कूल बूथ पर यह कहकर वापस कर दिया गया था कि फार्म खत्म हो गया है। युवा मतदाताओं का मानना है कि जिला प्रशासन को चुनाव के पहले एक बार फिर विशेष शिविरों का आयोजन करना चाहिए। अगर ऐसा नही होता है तो हजारों ऐसे युवा है जो अपने मताधिकार से वंचित हो जाएंगे।

इस सम्बन्ध में कुशीनगर जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी लोकेश एम ने बताया कि यदि मतदाता अपने मतदाता क्रमांक आदि के बारे में जानना चाहेगें तो उन्हें विस्तृत विवरण मोबाइल मैसेज के द्वारा दिया जाएगा।  इसके लिए मतदाताओं को मोबाइल नंबर 9212357123 पर मैसेज करना होगा। यदि निर्वाचक नामावली में मतदाताओं का नाम नहीं है तो टोल फ्री न. 18001801950 पर काल करके शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR