Breaking News

पचीस हजार का इनामी जंगल दस्यु गिरफ्तार


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर।उत्तर प्रदेश व विहार को अपने खौफ से सहमाने वाला पचीस हजार का इनामी अपराधी जंगल दस्यु रामचंद्र चैधरी को बिहार की एसटीएफ टीम ने सोमवार को बिहार प्रांत के बाल्मिकी नगर के एक जंगल से पकड़ लिया।

लगभग तीन दशक पूर्व जब इसने जंगल की ओर रूख किया तो फिर एक बाद के ताबड़तोड़ दुस्साहसिक घटनाओं को अंजाम दिया। इसके बाद वह जंगल दस्यु और उसके नाम की तूती बोलने लगी। उसने भले ही बिहार में हत्या, लूट, डकैती, अपहरण जैसे अपराध को अंजाम दिया हो लेकिन उसके खौफ का साया यूपी की सीमा पर भी कम न था। बिहार सरकार ने उसके ऊपर 25 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था।

एसपी एसटीएफ बगहा हरिप्रसाद को जरिए मुखबीर सूचना मिली की 60 बर्षीय जंगल दस्यु बाल्किमी नगर थाने से कुछ दूरी पर स्थित जंगल में छिपा है। इस पर टीम संग कांबिंग की और घेरेबंदी कर दबोच लिया। सूत्र यह भी बताते हैं कि वह अपने एक रिश्तेदार के दाह संस्कार से लौटते समय यहां रूका था, जिसकी सूचना टीम को लग गई।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR