Breaking News

कुशीनगर में चुनाव को लेकर पुलिस ने चलाया चेंकिंग अभियान


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों
पडरौना, कुशीनगर । लोक सभा चुनाव को लेकर कुशीनगर का पुलिस महकमा भी चैकस और चुस्त हो गया है। जिलें की सीमाओं को लेकर कड़ी चैकसी के लिए चार टीमें बनायी गयी है। जिन्होने अभियान चलाकर चेकिंग करना शुरू कर दिया है।

आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक, कुशीनगर के निर्देष पर जनपद के बिहार प्रान्त की सीमा एवं अन्तर्जनपदीय सीमा (गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज) पर सघन चेकिंग (बंैक, सदिग्ध व्यक्ति, वाहन) अभियान मगलवार को चलाया गया।

इस अभियान के क्रम में जे.पी. सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में हरि सिंह, (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पडरौना), अजय नरायन सिंह (एस.ओ. जटहाॅ बाजार), सहित पी.ए.सी. बल द्वारा बिहार प्रान्त के धनहाॅ व पिपरासी थाने की सीमा सहित सीमावर्ती बाॅसी, त्रिलोकपुर, मनकौरा, चैती, मुसहरी आदि गाॅवों में चेंकिग अभियान संचालित किया गया।

वही अविनाष पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी कसया के नेतृत्व में वरिष्ठ उ.नि. कोतवाली हाटा, आदि सहित पी.ए.सी. बल द्वारा थाना कोतवाली हाटा व अहिरौली बाजार क्षेत्रान्तर्गत जनपद गोरखपुर की सीमा पर चेकिंग अभियान संचालित किया गया

इसी क्रम में तीसरी टीम विनोद यादव, क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज, के नेतृत्व में गोपाल त्रिपाठी (एसएचओ बरवापट्टी), कमला यादव (एसएचओ पटहेरवा), जैसराज यादव (एस.ओ. सेवरही), सहित पी.ए.सी. बल द्वारा बिहार प्रान्त के ठकरहाॅ थाने की सीमा सहित सीमावर्ती गाॅवों में अभियान संचालित किया गया।

चैथी टीम गोरखनाथ, क्षेत्राधिकारी खड्डा के नेतृत्व में अतुल कुमार सिंह (एस.ओ. खड्डा),  पवन सिंह (एस.ओ. हनुमानगंज), सहित पुलिस व पी.ए.सी. बल द्वारा बिहार प्रान्त के नौरंगिया सीमा व शिवपुर सहित सीमावर्ती गाॅव व क्षेत्रों में काबिंग  अभियान संचालित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR