Breaking News

पकौड़ा खाये एक ही परिवार के चार लोग बीमार



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

रामकोला, कुशीनगर । पकौड़ा खाने के चक्कर में एक ही परिवार के चार लोग गम्भीर रूप से विमार होगये। बाद में पता चला कि पकौडा अनजाने में बेसन के बदले कीटनाशक दवा के पाउडर से बनाया गया था।


यह घटना उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की है। जहां रामकोला थाना क्षेत्र के गांव मोरवन के टोला बाबू छपरा निवासी इस्माइल के परिवार में पाउडर के रूप में रखे कीटनाशक को महिलाओं ने गलतफहमी में बेसन समझ लिया। महिलाओं ने इस कीटनाशक को घोल बनाकर पकौड़ा बना दिया और सभी ने जमकर पकौड़ा खाया।



इधर घंटे भर बाद ही उल्टी, मिचली व चक्कर के साथ परिजन परेशान होने लगे। घर के दूसरे परिजनों ने मंगलवार की देर रात बिगड़ती हालत देख साबरा खातून 22 वर्ष, साजरा खातून 20 वर्ष, राजिया खातून 17 वर्ष व सुहेब 2 वर्ष को गंभीर हालत में स्थानीय सामुदायिक केंद्र रामकेाला पर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरु कर दिया है।
बताया जाता है कि चारो पीडि़त की हालत अभी नाजुक बनी हुयी हैं। एक साथ चार लोगों की हालत बिगड़ती देख गांव के लोगों व रिश्तेदारों में दहशत का माहौल है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR