Breaking News

मतदाता पहचान पत्र के सहारे सौ फिसदी मतदान करने की तैयारी


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों।
पडरौना, कुशीनगर। निवार्चन आयोग के शंखनाद करते ही 16वें लोक सभा का चुनावी रंग गाढ़ा होने लगा है। विभाग तैयारी में जुट गया है। मतदाता पहचान पत्र से 100 फिसदी मतदान कराने के लिए प्रशासन ने  90.90 फीसद मतदाताओं तक मतदाता पहचान पत्र वितरण कर दिया। शेष मतदाताओं की भी अतिशीघ्र मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध करा दिये जायेगे।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर चार तहसीलों के 14 विकास खंडों का विस्तार लिए  पडरौना, खड्डा, हाटा, रामकोला, कसया फाजिलनगर, सेवरही सहित सात विधान सभाएं हैं। कुशीनगर की मौजूदा आबादी 35.80 लाख है। जिसमें 12,97,079, पुरुष व 1036238 महिला  मतदाताओं सहित कुल 23,33,664 मतदाता हैं। जो आसन्न लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले है।
विभाग ने निर्वाचक नामावली में रजिस्टर्ड मतदाताओं में से 23,35,661 वोटरों (99.90 फीसद) के मतदाता पहचान पत्र बनाने व वितरण करा लेने का दावा किया है। 31 जनवरी 2014 को अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली में जोड़े गए 1,13,000 नए मतदाताओें का पहचान पत्र प्रकाशन के अंतिम चरण में हैं। सहायक उप निर्वाचन अधिकारी ने एक सप्ताह में नए वोटरों तक पहचान पत्र वितरित करा देने की प्रतिबद्धता जताई है।

निवार्चन विभाग के अकड़ों के अनुसार 31 जनवरी 2014 को अंतिम रूप से प्रकाशित कुशीनगर जिले की निर्वाचक नामावली में खड्डा विधान सभा क्षेत्र में 2,90440, पडरौना में 3,30435, तमकुही में 3,52824, फाजिलनगर में 3,57,467, कुशीनगर में 3,37,83, हाटा में 3,40,607 तथा रामकोला में 3,24 810 मतदाता हैं। जो 12 मई को जनपद के 7 विधान सभा क्षेत्रों के 2370 बूथों पर मतदान करेगे। 

सहायक उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि नए 1.13 लाख वोटरों को एक सप्ताह के भीतर वोटर आईडी मुहैया कराया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा यदि किसी का न बना हो तो बीएलओ के पास या तहसील में फोटो जमा करवाकर मतदाता पहचान पत्र बनवा लें।

इस सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुशीनगर ने बताया कि शासन स्तर पर नए मतदाताओं का वोटर आई कार्ड रुका है। कारण है कि वोटर आई कार्ड रंगीन बन रहे हैं। जैसे ही जिले को मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध होगा, बांटा जाएगा। हर मतदाता को वोटर आई कार्ड देने का कार्य सुनिश्चित कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR