Breaking News

कच्चे तेल की कीमत घटकर हुई 105.46 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भारतीय बॉस्केट में कच्चे तेल की कीमत सोमवार को घटकर 105.46 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हुई
नई दिल्ली पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा आज संकलित/प्रकाशित सूचना के अनुसार इंडियन बास्केट के लिए कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत  10 मार्च, 2014 को घटकर 105.46 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हो गईजबकि पिछले कारोबारी दिवस 07 मार्च 2014 को यह 105.81 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल थी।
 
रुपये के संदर्भ में कच्चे तेल की कीमत में 07 मार्च, 2014 को 6453.35 रुपये प्रति बैरल की तुलना में 10 मार्च, 2014 को 6454.15 रूपये प्रति बैरल हो गई। ऐसा डॉलर के संदर्भ में रूपये के मूल्य में कमी के कारण हुआ। रूपया, 07 मार्च, 2014 को 60.99 रूपये प्रति अमरीकी डॉलर की तुलना में 10 मार्च, 2014 को 61.20 रूपये प्रति अमरीकी डॉलर पर बंद हुआ।

      इस सम्‍बन्‍ध में विस्तृत ब्यौरा नीचे तालिका में दिया गया हैः 
इकाई
10 मार्च 2014 को मूल्य (पिछला कारोबारी दिवस अर्थात 07 मार्च 2014)
पिछला पखवाड़ा 13 फरवरी से 12मार्च 2014 (प्रभावी तिथि 01-03-2014)
कच्चा तेल (भारतीय बास्केट)
(डॉलर/बैरल)
105.46           (105.81)
107.14
(रुपये/बैरल)
6454.15    (6453.35)
6655.54
विनिमय दर
(रुपये/डॉलर)
61.20      (60.99)
62.12
कच्चे तेल का दैनिक मूल्य – 11.03.2014 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR