Breaking News

मदरसे को मिली मिनी आर्इटीआर्इ की मान्यता निरस्त


कुशीनगर । शासन के निर्देश पर कुशीनगर मे एक मदरसे को मिली मिनी आर्इटीआर्इ की मान्यता को निरस्त कर दिया गया है। इस मिनी आर्इटीआर्इ को किसी अन्य मदरसे से चलाने की योजना बनायी गयी है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आरपी यादव ने द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि मदरसा जामिया रिजविया शम्सुल उलूम निस्वा पिपरा कनक की मिनी आईटीआई की मान्यता निरस्त कर दी गई है। उक्त मिनी आईटीआई का संचालन किसी अन्य मदरसे में करने की योजना है।

जिसके क्रम में शासनादेश दिनांक 13 जनवरी 2005 के प्रस्तर 5 के अनुसार दूसरे मदरसे में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव अनुमोदर्नाथ उपलब्ध कराया जाना है। इसके अनुपालन में जनपद सिथत मदरसों से प्रस्ताव प्राप्त किया जाना है। आवेदन के लिए कुछ अर्हता र्निधारित की गई है। श्री यादव ने कहा है कि फौकानिया स्तर के मान्यता वाले मदरसा जिसमें तीन वर्षो से शिक्षण कार्य हो रहा हो, मदरसा में प्रबंधकीय विवाद न हो, मदरसा का निजी भवन हो, कर्मशाला स्थल और व्याख्यान कक्ष वाले मदरसा आवेदन कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR