Breaking News

अब ग्रामीण क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा



नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने एक लाख एक से अधिक साझा सेवा केंद्रो (सीएससी) के माध्‍यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा के विस्‍तार का निर्णय लिया है।

 सीएससी, इलैर्क्‍टॉनिक्‍स और सूचना प्रोद़योगिकी विभाग द्वारा अनुमोदित ई- गवर्नेंस सविर्सिेज इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित हैं। फिलहाल ये केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, कृ‍षि, बैंकिंग, बीमा, बिलों के भुगतान सं‍बंधी सेवाएं और सुवधिाएं उपलब्‍ध करा रहे हैं। उनके इस कार्य में अब पासपोर्ट सेवा को भी जोड़ा जा रहा है।

पासपोर्ट सेवा फिलहाल मार्च के दूसरे सप्‍ताह से उत्‍तर प्रदेश और झारखंड के 15 साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) में प्रयोग के तौर पर शुरू की जा रही है। पासपोर्ट संबंधी सेवा के लिए उसकी वेबसाइट- www.passportindia.gov.in अथवा रार्ष्‍टीय टोल फ्री नंबर 1800-258- 1800 पर संपर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR