Breaking News

बुद्ध जयन्ती के पूर्व संघ्या पर भक्ति भाव के रंग में रंग गयी कुशीनगर की घरती




कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में त्रिविध पावनी बुद्ध जयंती के अवसर पर एक दिन पूर्व बौद्ध धर्म के मुताबिक हुई विशेष पूजा की गयी। स्थिति ऐसी थी जैसे मानों एक दिन पूर्व ही कुशीनगर बुद्ध जयंती पर भक्ति भाव के रंग में रंग गया हो। 

भगवान बुद्ध की 2557वीं त्रिविध पावन बुद्ध जयंती शनिवार को धूमधाम से मनायी जाएगी। विदेशी बौद्ध भिक्षुओं ने इस अवसर पर स्वयं सफाई की कमान संभाली और पवित्र भावना के साथ झाड़ू लगाया।
दूसरी ओर अगले दिन निकलने वाली झांकी को सजाने-संवारने को लेकर भी बौद्ध भिक्षु जुटे रहे। म्यांमार बुद्ध विहार में कुशीनगर भिक्षु संघ अध्यक्ष एबी ज्ञानेश्वर की देखरेख में देशी-विदेशी बौद्ध भिक्षुओं ने विशेष पूजा की और बोधि वृक्ष पर जल चढ़ाया।

वहीं सांयकाल महापरिनिर्वाण बुद्ध विहार में परंपरागत ढ़ंग से होने वाली विशेष पूजा भी हुई। बुद्ध की पावन धरती को साफ-सुथरा करने को लेकर थाई बुद्ध विहार के  डा.पी खोमसान की अगुवाई में विदेशी बौद्ध भिक्षु उतरे और प्रातः काल ही सड़क सहित अन्य स्थानों की सफाई की।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR