Breaking News

अरबी-फारसी परीक्षा के लिए प्रशासन रूख कड़ा



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित अरबी-फारसी परीक्षा 2013 के लिए 
प्रशासन कड़ा रूख अख्तियार किया है। इस बार नकल माफिया को किसी भी स्तर पर बक्शा नही जायेगा।

कुशीनगर में अरबी फारसी परीक्षा को लेकर प्रशासन ने बुधवार को विकास भवन के सभागार में बैठक की। जिला विकास अधिकारी एवं प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आरपी उपाध्याय ने बैठक के माध्यम से मदरसा संचालकों को नकलविहीन परीक्षा कराने की शख्त हिदायत दी।

ज्ञातव्य हो कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ की ओर से संचालित होने वाली अरबी और फारसी की मुंशी, मौलवी, आलिम, कालिम एवं फाजिल की परीक्षाएं 27 मई से शुरू होने वाली हैं। 27 मई से 03 जून तक चलने वाली ये परीक्षाएं पहली पाली में सुबह 08 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 02 बजे से 05 बजे तक होंगी।

इस सम्बन्ध में डीडीओ ने बताया कि जो भी व्यक्ति केंद्र व्यवस्थापक नामित किया जाए, वह सहायक अध्यापक आलिया से निम्न स्तर का न हो। परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षक नामित किए जाएंगे। केंद्र व्यवस्थापक नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए उत्तरदायी होंगे। यदि किसी कक्ष में कोई परीक्षार्थी नकल करते पकड़ा गया तो उसकी जिम्मेदारी कक्ष निरीक्षक एवं केंद्र व्यवस्थापक की होगी। वे कार्रवाई के लिए तैयार रहें। दोनों पालियों में अलग-अलग शिक्षक लगाए जाएं। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR