Breaking News

उद्योग पतियो की नजर कुशीनगर पर, निवेश की मंशा उजागर



कुशीनगर। भगवान बुद्ध की धरती कुशीनगर में लगने वाले मैत्रय परियोजना व अन्र्तराष्ट्र्रीय हवाई अड्डा के निमार्ण के साथ विकास के इन दो बड़े पैमानों को लेकर उद्योगपतियों के बुद्ध की धरती की ओर बढ़ने का मन बना लिया है।

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रम्हांशंकर त्रिपाठी के साथ मंगलवार को दिन में करीब सवा एक बजे उद्योगपतियों का एक दल चार्टर प्लेन से सीधे कुशीनगर पहुंचा। जहां श्री त्रिपाठी ने मैत्रेय परियोजना को लेकर सरकार के रुख को साफ किया और कहा कि परियोजना हर हाल में जमीन पर उतरेगी क्योंकि यह इस क्षेत्र के विकास से जुड़ा मसला है।

इसके बाद उद्योगपति अतिश अग्रवाल व मिथिलेश कुमार पत्रकारों से भी मुखातिब हुए और बताया कि वे सरकार के मंत्री के साथ यहां विकास के संभावनाओं के साथ पूंजी निवेश करने की मंशा के साथ आए हैं। हम इस उद्देश्य से कार्य करेंगे कि कुशीनगर बौद्ध सर्किट का केंद्र बनकर उभरे। यहां एक साथ दो बड़ी परियोजनाएं उतर रही हैं। विकास के लिए कार्य योजना बना हम यहां निवेश करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR