Breaking News

आधीं तुफान ने ले लिया कुशीनगर में दो की जान


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में विभिन्न गांवों में आये तेज आंधी-तूफान से दो लोगों की मौत के साथ दर्जनों लोगों के घायल होने का समाचार मिला है। इस भीषड़ चक्रवात में 8-10 गावों के करीब 150 घर क्षतिग्रस्त हो गये।

यह घटना कुशीनगर के तमकुही विकास खंड अन्र्तगत पटरहेरवा थाना क्षेत्र की  है। जहां घटना के बाद घायलों को स्थानीय इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गावों में स्थिति अभी भी भयावह बनी हुई है।

ज्ञातव्य हो कि गुरूवार की शाम करीब साढ़े पांच आये तेज चक्रवात से दर्जनों लोगों के घायल होने और दो की मौत होने से गांवों में भय की स्थिति पैदा हो गयी है। जिसमें ग्राम सभा महरी पट्टी में कलाम मियां की 10 वर्षीय पुत्री की दिवार गिरने से मौत हो गयी वहीं कोटवा टीकर पार में ननिहाल आये गोवर्धन पुत्र परमहंस सिंह (12 वर्ष) की पेड़ गिरने से दबकर मौत हो गयी। 

व्ही इसके साथ ही बिहार खुर्द में रामधनी पुत्र मुन्नी, चंडी पुत्र महेश, मालती पत्नी चंडी, हरिनारायण की पत्नी, रम्भा पत्नी शिव नारायण, लीलाधर का पुत्र, धरौवा गांव निवासी प्रभु यादव पुत्र सुदामा यादव, शाहजहां खातून पुत्री इलियास निवासी करमैनी, सुरसती पत्नी भोला प्रसाद निवासी बसडीला महंथ, सैफुल्ला पुत्र हसन निवासी बसडीला, सरफरास पुत्र छापक मियां निवासी बनवीरा, रीना देवी पत्नी प्रभु गुप्ता निवासी बसडीला महंथ, मीना देवी पत्नी विष्णु प्रसाद निवासी लखिया देवरिया, रंजू देवी पत्नी आनन्द प्रसाद निवासी लखिया देवरिया समेत दर्जनों लोग इस भीषण चक्रवात की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR