Breaking News

बुद्धं शरणं................. की गुज से झुम उठा कुशीनगर




बुद्ध की 2557 वीं त्रिविध पावनी जयंती पर बुद्ध महोत्सव का आयोजन

कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर बुद्ध की 2557वीं त्रिविध पावनी जयंती के अवसर पर बुद्धं शरणं गच्छामि, संघम शरणं गच्छामि, धम्मम शरणं गच्छामि की गूंज से झुम उठा।

बुद्ध जयन्ती के अबसर शनिवार को प्रातःकाल से ही बुद्ध विहारो का वातावरण धम्ममय हो गया। प्रभातफेरी, विशेष पूजा, शोभा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित हुए।

कुशीनगर भिक्षु संघ अध्यक्ष एबी ज्ञानेश्वर के निर्देशन में म्यांमार बुद्ध विहार से भव्य शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जो महापरिनिर्वाण बुद्ध विहार की परिक्रमा करते हुए मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंची। वहीं पर थाई बुद्ध विहार के इंचार्ज डा. पी खोमसान के नेतृत्व में निकली शोभा यात्रा के साथ भदंत ज्ञानेश्वर बुद्ध विहार के प्रबंधक की अगुवाई में निकली यात्रा भी आकर मिली। 

यहां से एक साथ यात्रा गाजे-बाजे के साथ आगे बढ़ी और भ्रमण करते हुए वापस लौटी। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। यात्रा में म्यांमार के विदेशी कलाकार अपने नृत्य की नुमाईश करते रहे तो देशी-विदेशी बौद्ध भिक्षु एक साथ पथ गमन किए। निकली मनोहारी झांकियां हर किसी के आकर्षण का केंद्र बनीं हुयी थी ।

वही इस अवसर पर बुद्ध महोत्सव का श्री गणेश करते हुए उप निदेशक पर्यटन पी के सिंह ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से विदेशी पर्यटकों यहां आकर्षित करने का कार्य करेंगे। 

इस अवसर पर भंते अस्स जी थेरो, भंते शील प्रकाश, भते शोभना, भंते नंदका, भंते नंदरतन, भंते चंदिमा, भंते खेमा नंद, भंते सूर्य वंश, भिक्षुणी धम्म नयना, भंते अशोक, भंते सूर्या, ओमप्रकाश पाठक, दिनेश कुमार यादव, संतोष सिंह, टीके राय, सुबाष प्रसाद गुप्त, ओमप्रकाश यादव, रजनीकांत मणि त्रिपाठी, रामनगीना, मनीष श्रीवास्तव, सुबोध कुमार, शौकत अंसारी, डा. मृत्युंजय कुमार ओझा, अंबिकेश त्रिपाठी, डा. एके सिन्हा, दिनेश वर्मा, अमिताभ त्रिपाठी, संतराज प्रसाद, धनेजय राय, जितेंद्र राय, संजय यादव आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR