Breaking News

अमेरिकी शिक्षाविदों ने टटोला बुद्ध की धरती को


कुशीनगर ।  भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में बौद्धकालीन संस्कृति और इतिहास को टटोलने के लिए अमेरिका के शिक्षाविदों का एक दल आया हुआ है।

अमेरिका के शिक्षाविदों का दल रविवार को कुशीनगर पहुंचा। दल के लोगों ने महापरिनिर्वाण मंदिर में बुद्ध की 5वीं सदी की प्रतिमा के बारे में जानकारी ली। गाइड और बौद्ध भिक्षुओं से प्रतिमा की प्राप्ति, निर्माण और खूबियों के सबंध में जानकारी हासिल की। बुद्ध प्रतिमा की विभिन्न मुद्राओं को देखकर अमेरिकी दल विस्मय से भर उठा।

मूर्तिकार हरिबल के बारे में भी अमेरिकी दल ने जानकारी हासिल की। दल के लोग माथाकुंवर मंदिर और रामाभार स्तूप भी गए। तीनों स्थलों पर संरक्षित पुरातात्विक महत्व के अवशेषों का अमेरिकी शिक्षाविदों ने निरीक्षण किया। दल के लोग अवशेषों का छायांकन भी कर रहे थे। दल के लोगों ने बौद्ध भिक्षुओ और स्थानीय लोगों से बातचीत कर कुशीनगर की ऐतिहासिकता की जानकारी ली।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR