Breaking News

अमेरिका की यूनिवसिटी में सेवा देरे डा. विसुनदेव भारत की सेवा करने को बेताब



कुशीनगर। अमेरिका के द ओहिया स्टेट यूनिर्वसिटी मैरियान में 32 बर्षो से सेवा दे रहे भारतीय मूल के गणित के प्रोफेसर एवं एसोसिएट डीन डा. बिशुनदेव पाण्डेय भारत की सेवा करना चाहते हैं।

श्री पाण्डेय  कुशीनगर के पड़ोसी जिला देवरिया के पंडित मुड़ेरा गांव के मूल निवासी है। यह जानकारी उन्होंने रविवार की देर रात आयोजित प्रेसर्वाता में एक होटल में दी। वे विवि के भारतीय इतिहास विभाग के शिक्षकों एवं विधार्थियों की 15 सदस्यीय टीम के साथ यहां आए हुए थे।

डा. पाण्डेय ने अमेरिकी विवि में इतिहास रचा है। उनके ही प्रयास से उक्त विवि में भारतीय इतिहास विभाग की स्थापना हुई है, पाठयक्रम भी तैयार किया गया है और शिक्षण कार्य भी चल रहा है। अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डा. आर व्लादिमीर स्टेफल भारतीय इतिहास को नि:शुल्क पढ़ाते हैं।

डा. पाण्डेय विवि हिन्दी शिक्षण प्रारंभ कराने का प्रयास कर रहे हैं ताकि अमेरिकी लोग भारतीय संस्कृति के बारे में गहराई से जान सकें। उन्होंने बताया कि अवकाश ग्रहण करने के बाद सामाजिक कार्यो के माध्यम से वे मातृभूमि की सेवा करना चाहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR