Breaking News

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उठाले गये ग्रामीण 100 केबी का ट्रान्सफार्मर


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विद्युत विभाग का 100 केवीए का एक ट्रांसफार्मर खेदनी गांव के ग्रामीण उठाले गये। उनका आरोप था कि दो माह से उनके गांव का ट्रान्सफार्मर खराब था भिग उन्हे ट्रान्सफार्मर उपलब्ध नही करा सका था।

खराब ट्रान्सफार्मर के बदले अच्छा ट्रान्सफार्मर कुशीनगर से अपने गांव ले जाने के बाद विभाग में अफरातफरी मच गई। पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे अधिकारियों एवं ग्रामीणों की वार्ता के बाद विभाग द्वारा दो दिनों के मुहल्ल्त पर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर ग्रामीणों को उपलब्ध कराए जाने के बाद ग्रामीण 100 केवीए का ट्रांसफार्मर ग्रामीण माने।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर में दो दिवसीय महोत्सव के लिए 100 केवीए का दो ट्रांसफार्मर महोत्सव स्थल पर आया था। महोत्सव समाप्त हो जाने के बाद रविवार को खेदनी के लोग आए और एक ट्रांसफार्मर उठा कर लेकर चले गए। वहां का ट्रांसफार्मर लगभग दो माह से खराब था।

इस संदर्भ में एसडीओ ज्ञान प्रकाश ने बताया कि खेदनी में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर जला था विभाग दो दिनों बाद उपलब्ध कराएगा और 100 केवीए का वापस ले लगा। इस पर ग्रामीण सहमत हुए।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR