Breaking News

बुद्ध की जीवन पर आधारित प्रर्दशनी में पहुचे हजारों लोग




कुशीनगर ।  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर  में राजकीय बौद्ध संग्रहालय के तत्वावधान में दो दिवसीय बुद्ध महोत्सव स्थल पर बुद्ध के जीवन पर आधारित छाया चित्र प्रदर्शनी को करीब  हजारों भारतीय एवं विदेशी लोगों ने देखा।

राजकीय बौद्ध संग्रहालय के तत्वावधान में आयोजित इस प्रदर्शनी में बुद्ध के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को छाया चित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया था,  जिसमें सिद्धार्थ के जन्म से पूर्व के साथ , उनके जन्म, बाल्यकाल, विद्या ग्रहण, जीवन एवं मस्तिष्क को विचलित करने वाले चार दृश्यों जैसे बीमारी, वृद्धावस्था, संयासी तथा मृतक, विवाह, गृह त्याग, केश लुंचन, बिंमसार से भेंट, कठिन तपस्या, सुजाता का खीर ग्रहण करना, मार का आक्रमण, संबोधित उपदेश, स्वर्गारोहण, अंगुलिमार का उद्धार, पावा में अंतिम भोजन ग्रहण करना, निर्वाण तथा धातु वितरण आदि के चित्र प्रमुख रहें। महोत्सव के दौरान छाया चित्र प्रदर्शनी को करीब पांच हजार से अधिक भारतीय एवं विदेशी लोगों ने अवलोकन किया।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR