Breaking News

थाईलैण्ड सरकार के सहयोग से खुलेगा व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र


कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिननिवार्ण स्थली कुशीनगर में थाइलैंड सरकार व थाई मोनास्ट्री के सहयोग से व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र खोलने की योजना बनायी गयी है। थाई मोनास्ट्री जमीन की तलाश कर रही है।

इस केंद्र में स्थानीय लोगों को विभिन्न व्यवसायों का प्रशिक्षण देकर पर्यटन उद्योग हेतु उपयोगी सामग्री का निर्माण करवाया जाएगा और उसके लिए बिक्री केंद्र भी खोला जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध हो सकेगा।
थाइलैंड की राजकुमारी महाचक्री सिरोंधान के कुशीनगर आगमन पर उनके सचिव डा. वराउराई साथोन ने सरकार की उक्त योजना का खुलासा किया था।
कुशीनगर थाई बुद्धिस्ट मोनास्ट्री के मांक इंचार्ज डा. पी. खोमसान का कहना है कि तभी से व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना हेतु जमीन की तलाश की जा रही है। भूमि उपलब्ध होते ही उक्त योजना क्रियान्वित की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR