Breaking News

जेडब्लूओं अपनी पाच सूत्री मांगों का विधायकों को भी देगा पत्रक


बैठक में हाटा को छोड़ सभी तहसीलों पर प्रभारी नियुक्त 

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जर्नलिस्ट्स वेलफेयर आर्गनाईजेशन के जिला ईकाई ने बैठक के जरिये अपने पाच सूत्रीय मांगों को सरकार से मनवाने के लिए विधायको को भी पत्रक देने का निर्णय लिया है। इसके आलावा संगठन के तहसील प्रभारियों की नियुक्ति की गयी।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जर्नलिस्ट्स वेलफेयर आर्गनाईजेशन जनपद ईकाई कुशीनगर की बैठक पडरौना नगर स्थित जुनियर हाईस्कूल के परिसर में आयेजित हुयी। जिसकी अध्यक्षता भानु प्रताप तिवारी ने की। बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने विगत दिनों मुख्यमंत्री को दिये गये पा
च सूत्रीय मांग पत्र को पुनः प्रदेश के सभी विधायकों को भेट कर या रजिस्र्टड पत्र के माध्यम से देने की योजना बनायी।

इसके आलावे संगठन की मजबूती पर चर्चा की। चर्चा के दौरान बैठक में जिलाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने जिले के सभी तहसील प्रभारियों के नाम की घोषणा की जिसमें पडरौना तहसील प्रभारी काशीनाथ साहनी, कसया में डा. मोहन शर्मा, तमकुही राज में सह प्रभारी असगर अली तथा प्रस्तावित खड्डा तहसील से दीनानाथ सैनी प्रभारी बनाये गये। इसी क्रम में संगठन के जिला कमेटी ने मीडिया प्रभारी के रूप में जीवन देव वर्मा व सह मीडिया प्रभारी मु. नईम बनाया। इस बैठक के अन्त में सभी सदस्यों ने पत्रकार परवेज आलम के भाभी के सर्पदंश से आकास्मिक निधन पर शोंक सम्बेदना व्यक्त की।

बैठक में आलोक तिवारी, ज्योतिभान मिश्र, परवेज आलम, तौसिफ अहमद, काशीनाथ साहनी , ओमप्रकाश मिश्र, जीवन देव वर्मा , मु. नईम, असगर अली, सुरेन्द्र कुमार गुप्त, हजरत अली, राणा प्रताप सिंह, नीरज साहा, डा. सुभाष यादव, रमेश शुक्ला, याकुब अंसारी, राजेश कुमार शर्मा, पप्पू राजभर, रमतुल्लाह, मोहन शर्मा, रमाकान्त तिवारी, सुनील तिवारी ,उपेन्द्र कुशवाहा, पिन्टू मिश्रा, सुनील मिश्रा, खुर्शीद अहमद, अरूण कुमार एवं रवि पाण्डेय आदि दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR