Breaking News

सील गोदाम पुर्नजांच में सही पाया गया-पंकज कुमार वर्मा



मिथिलेश गुप्ता
दुदही, कुशीनगर। एसडीएम तमकुही राज व थानाध्यक्ष विशुनपुरा ,नायब तहसीलदार तथा राजस्व निरीक्षक व लेखपालों की उपस्थिति में दुदही एफसीआई गोदाम का सील तोड़कर पुनः चावल व गेहूं के बोरों की गिनती की गयी। सात राउण्ड की गिनती के बाद स्टाक रजिस्टर से सही मिलान किया जा सका।  

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को डीएम के निर्देश पर एसडीएम तमकुही राज पंकज कुमार वर्मा राजस्व कर्मियों की टीम लेकर सरकारी गोदाम पर छापेमारी किये थे। स्टाक रजिस्टर से गेहूं व चावल की बोरियों से मिलान करने पर घटने-बढनें की स्थिति उत्पन्न होने से दुसरे दिन गिनती कराने के लिए गोदाम को सील कर दिये। बुधवार को करीब 11बजे राजस्व टीम के साथ पहुचें और बोरियों की गिनती शुरु हुई। तीन घण्टे में 7राउण्ड की गणना के बाद स्टाक रजिस्टर से सही मिलान किया जा सका।

इसका मुख्य कारण बेतरतीब रखे गये बोरे रहे। एसडीएम पंकज वर्मा एसएमआई सुधीर सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए हिदायत दिया कि भविष्य मंे अलग-अलग योजनाओं के राशन को टैग लगाकर रखा जाय।

इस दौरान नायब तहसीलदार गजानन दुबे, रा0 नि0 राधेश्याम दीक्षित, प्रभारी थानाध्यक्ष डी0डी0 शर्मा, लेखपाल राजेन्द्र यादव, अकरम, रामआशीष, एसएमआई सेवरही, व तमकुही जिला विपणन अधिकारी कुशीनगर रुपेश सिंह भी मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR