शहीद दिवस पर आयेगें, शिवपाल तैयारी में राधेश्याम
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिव पाल सिंह यादव 10 सितंबर को रामकोला में आयोजित शहीद मेला में शिरकत करने वाले है। जिसको लेकर पार्टी कार्यकर्ता तैयारी में जुट गये है।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राधेश्याम सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की जान होता है उसके बिना कोई पार्टी आगे नही बढ़ सकती और न ही उसकी दशा और दिशा तय हो सकती है।
ऐसे में मै पार्टी कार्यकर्ताका आहवान करता हूं कि वे आगे आये और 10 सितम्बर को आयोजित शहीद दिवस का कार्यक्रम दिन ऐतिहासिक हो। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामअवध यादव, जिला महासचिव मु. शुक्रल्लाह अंसारी डा. बी के मिश्रा, कैसर जमाल टीटू, बनारसी यादव, जय कुमार त्रिपाठी उर्फ बाबा, आशिक अली, सहित सैकड़ो सपाई मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR