Breaking News

कछुए की तस्करी पर प्रशासन लापरवाह


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कछुए के तस्करी का कारोबर धड़ल्ले से जारी पर विभाग ने अभी तक कोई विशेष कार्यवाही नही की है।

कुशीनगर मे कप्तानगंज व रामकोला थाना क्षेत्र से होकर बहने वाली छोटी गंडक नदी से शिकारियों द्वारा कछुओं का शिकार धड़ल्ले से किया जा रहा है। 

ज्ञातव्य हो कि कप्तानगंज व रामकोला थाना क्षेत्र के साहब गंज से सेमरा मलुकहीं से रगड़गंज तक शिकारी अपना जाल बिछाकर छोटी गंडक नदी से रात में कटिया लगाकर शिकारियों द्वारा इस समय तेजी से कछुओं का शिकार किया जा रहा है। शिकारी कछुओं को पकड़ने के बाद बोरे में डालकर बाहर भेज देते हैं। 

कुछ दिनों पूर्व ही कुशीनगर में वाहन चेकिंग के दौरान राष्ट्रीय राज मार्ग के दौरान भारी मात्रा में कछुए बरामद किये गये थे। जिन्हे बाहर भेजा जा रहा था कि पुलिस को भनक लग गयी और उसे पकड़ लिया। यह सब कुछ जानते हुए भी वन विभाग व मुकामी पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR