Breaking News

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पांच बच्चिया जली, दो की हालत गम्भीर



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पांच लड़कियों के गंभीर रूप से झुलसने का मामला प्रकाश में आया हैै। जिसकों लेकर वार्र्डेन सहित चार को निलम्बित कर दिया गया है ।

आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दो बच्चियों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है ।

जानकारी के अनुसार शनिवार को देर शाम कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय बालिका विद्यालय रामकोला में खाना बन रहा था कि चूल्हे पर पक रही सब्जी बच्चियों के शरीर पर गिर गई। इस वजह से इंद्रावती, अंजुम आरा, जुबैदा खातून, ममता कुशवाहा, तमन्ना गंभीर रूप से जल गईं।

जिन्हे आनन-फानन इन बच्चियों को जिला अस्सपताल लाया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार बच्चियां 35 से 45 प्रतिशत जली हुई थीं। इनमें से अंजुम आरा और जुबैदा खातून की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही हैं जिन्हें को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

इस सम्बन्ध में जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बार्डेन सहित तीन रसोईयों अनुपस्थित थी जिन्हे निलम्बित कर दिया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR