Breaking News

दो बूद बच्चे के जीवन का अमृत


कुशीनगर। पोलियों के ये दो बूद बच्चों के जीवन के लिए अमृत है कोर्इ बच्चा पोलियों ग्रसित न रहे यही संकल्प है। 

कुशीनगर जनपद के प्राथमिक विधालय घोरघटिया में आयोजित पोलियों अभियान की शुरूआत एक बच्चें को दो बूद दवा पिला कर उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षक कल्याण समिति के जिला महामंत्री एवं श्री रबिन्द्राश्रम संस्कृत उ.मा. विधालय के प्रधानाचार्य शिवजी त्रिपाठी ने की।

अभियान के शुरूआत करने के पश्चात उन्होने कहा कि देश से पोलियो का उन्मूलन करना है तो बच्चें को दो बूद पिलाना ही पड़ेगा। अगर बच्चा स्वस्थ रहेगा तभी देश खुशहाल रहेगा।  पोलियों के दो बूद ड्राप बच्चों के लिए अमृत है। इस लिए हर व्यकित को संकलिपत होकर अपने बच्चे को पोलियो मुक्त बनाने के लिए आगे आना होगा।

श्री त्रिपाठी ने कहा कि यह दो बूद दवा दो लाख के दवा के बराबर है। इसके पी लेने के बाद बच्चा पोलियों ग्रसित नही रहेगा। इस अभियान के तहत लगभग 150 बच्चों को पोलियों की दवा पिलायी गयी। इस अवसर पर विभा श्रीवास्तव, विभा मिश्रा, रमेश  एैनुल हक, जय त्रिपाठी उर्फ बाबा इल्यादि प्रमुख रूप से उपसिथत थे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR