Breaking News

आसाराम ने कुशीनगर के एक कारोबारी को भी ठगा


           कारोबारी ने की तहसील दिवस में की शिकायत

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक कारोबारी ने आसाराम बापू पर सत्संग के नाम पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए तहसील दिवस में शिकायत पत्र देकर कार्यवाई की मांग की है ।

कुशीनगर जनपद के सेवरही नगर निवासी स्वर्ण ब्यवसायी नारायण शर्मा का आरोप लगाया है कि वह वर्ष 2006 में आसाराम बापू के अहमदाबाद स्थित आश्रम में सत्संग में शामिल होने गए थे। वहां उन पर जादू-टोना किया गया, जिससे वह अचेत हो गए। होश में आने पर आसाराम के शिष्यों ने चिडि़या की आवाज निकालने के आरोप में उनकी जमकर पिटाई की।

 इसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान रहते हैं। दबाव के चलते अब तक शिकायत भी नहीं कर सके। इस बीच आसाराम बापू के खिलाफ केस दर्ज होने व जेल जाने के बाद लगा कि आपबीती सुनाकर लोगों को सचेत किया जाए। 

जिसको लेकर बुधवार को नारायण शर्मा ने सेवरही कस्बे में बाजार बंद कराने व आसाराम के खिलाफ धरना दिया। इसके बाद नारायण शर्मा ने अपनी शिकायत तहसील दिवस में दर्ज कराई। एसडीएम पंकज वर्मा का कहना है कि फिलहाल उनकी शिकायत पर थाना प्रभारी से कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR