Breaking News

हीरोईन की तस्करी में आगे कुशीनगर पकड़ा गया अभियुक्त


कुशीनगर । प्रदेश का कुशीनगर जिला हीरोईन की तस्करी के मामले में आगे निकलता जा रहा है। हीरोईन की खरीददारी करने के लिए कुशीनगर में झासी, लखनऊ आदि से तस्कर आया करते है।

 हिरोइन  तस्कर के साथ सीओ पडरौना 
बताते चले कि तस्करी के इस धन्धें की पोल तब खुली जब कुशीनगर पुलिस ने मंगलवार को एक हीरोईन तस्कर मनीष पटेल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मनीष के पास से मात्र 330 ग्राम मादक पदार्थ (हीरोईन) बरामद किया है। लेकिन मनीष के बयान ने सबको चैका दिया। 

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पुछताछ में मनीष ने बताया कि उक्त मादक पदार्थ (हेरोइन) की अवैध खरीदारी हेतु झासी, लखनऊ आदि से भी तस्कर यहां आया करते हैं, जिसको लेकर वह मंगलवार को उन्हे हेरोइन बेचने के इरादे से आया था। जिसे क्राइम ब्रान्च कुशीनगर के उ0नि0 अजय नरायण सिंह (प्रभारी स्वाट टीम), विनय पाठक (प्रभारी क्रिमिनल इन्टेलीजेन्स यूनिट) एवं रत्नेश कुमार सिंह एस0 एस0 आई0 पडरौना की संयुक्त टीम ने थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्रान्तर्गत कटकुईयां मोड़ से समय करीब दिन के दो बजे मय हीरोईन गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार तस्कर मनीष पटेल पुत्र दरोगा पटेल साकिन बगहवां टाड़, थाना धनहा, जनपद पं0 चम्पारन (बिहार), हाल पता सिधुआं बाजार थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद थाना कोतवाली पडरौना में मु0अ0सं0 1036/2013 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR