Breaking News

प्रर्दशन के सहारे रोजगार हथियाने की प्रयास


कुशीनगर । सब कुछ हासिल करने का अब प्रदर्शन सहारा बन गया है। लोग प्रदशर्न कर अब अपनी मांगे मनवा रहे है। ऐसा ही मामला कुशीनगर में देखने को मिला जहां एक महिला ने विद्यालय का ताला बन्द कर सबको हैरत में डाल दिया।

कुशीनगर के विशुनपुरा विकास खंड के ग्राम खजुरिया स्थित प्राथमिक विद्यालय नोनिया टोली पर रसोइया चयन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए रसोइया ने विद्यालय में ताला बंद कर, पूरे दिन दरवाजे पर बैठी रही। विद्यालय बंद देखकर बच्चें व अध्यापक वापस लौट आए। लेकिन किसी की हिम्मत नही हुयी की उससे पुछ सके।

विद्यालय पर रसोइया चयन से मलरी देवी को विभाग द्वारा बाहर निकाल दिया गया है। मलरी देवी ने बताया कि विद्यालय पर पहले सोनिया, घुना, मलरी, जमुनी देवी रसोइया के पद पर नियुक्त थी। चुनावी रंजिश को लेकर हमें विद्यालय से निकाल दिया गया। जबकि मैं विधवा हूं तथा हमारे घर के 8 बच्चे भी इस विद्यालय में पढ़ते हैं। इस संबंध में एनपीआरसी ओम प्रकाश गौतम का कहना है कि विभाग के आदेश पर निकाला गया है। विभाग के ही द्वारा जांच कर कार्रवाई करते हुए नियुक्ति की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR