Breaking News

इंसेफेलाइटिस से मासूमों की मौत के बाद कराह उठा कुशीनगर


                              बिगत 36 घण्टों में पाच की चली गयी जान

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश का कुशीनगर जिला फिर इंसेफेलाइटिस से मासूमों के मौत के बाद कराह उठा है। विगत 36 घण्टों में जिला संयुक्त अस्पताल में पांच मासूमों ने दम तोड़ दिया और जिला प्रशासन देखता रहा।

विकास का ढिढोरा पीटने वाले इस जिला प्रशासन ने इन्सेफलाईटिस की रोक थाम पर जो प्रयास किया बह सबके सामने है। प्रशासन की सार्थकता इतनी रही की मासूमों की मौत पर बचाव के विभागीय दावे भी तार-तार होते दिखे। इस बीमारी की चपेट में मासूम तेजी से आ रहे हैं। केवल पिछले 24 घंटे में ही पीडि़त 16 मासूम बच्चे भर्ती हुए जो बीमारी के आक्रमकता को बता रहे हैं।

ज्ञातव्य हो कि हर साल इंसेफेलाटिस महामारी के रूप में आती है और सैकड़ो मासूमों को रौदकर चली जाती है। अबकी प्रशासन व विभाग अपने आप को काफी सतर्क बता रहा था और इस पर प्रभावी रोक की बात कह रहा था। मौतों में कमी आयी पर महामारी का तांडव नही रूका।

इस महामारी ने कुमकुम उम्र 5 वर्ष निवासी पकड़ी खुर्द, रोहित उम्र 4 वर्ष निवासी कसया, रामबिलास 9 वर्ष निवासी परसौनी रामकोला, संजना 7 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुर कुबेरस्थान, निरहु 9 वर्ष निवासी गुदरी बाजार पडरौना की जान ले ली।

इस बीमारी के चपेट में पिछले कुछ दिनों में ही 112 मासूम चपेट में आ गए हैं और जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। बीमारी कितनी आक्रामक हो चली, इसका अंदाजा बस इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 36 घंटे में 16 मासूम इसकी चपेट में आ अस्पताल पहुंचे चूके है। जिसमें नरेंद्र 5 वर्ष निवासी तुर्कपट्टी, रोशन 3 वर्ष निवासी साखोपार कसया, लक्की 3 वर्ष निवासी माघी कोटिलवा, सोनी डेढ़ वर्ष निवासी सरयां, अनुराधा 10 वर्ष निवासी नौगावां, कौशिल्या 5 वर्ष निवासी सेमरा कसया, मनीषा निवासी सिधुआं पडरौना आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR