Breaking News

पुलिस ने बरामद की 70 लीटर कच्ची दारू, 8 गिरफ्तार

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस ने सदमर्गी से अवैध शराब के विरूद्ध  अभियान चलाकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 08 व्यक्तियों सहित 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया है। 

कुशीनगर पुलिस से मिली सूचना के अनुसार  जनपद के थाना कुबेरस्थान क्षेत्र में पुलिस ने दिनांक सोमवार को अभियुक्ता सोना पत्नी रामनरेष साकिन सेखवनिया बुजुर्ग थाना कुबेरस्थान, जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 495/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है वही थाना तुर्कपट्टी क्षेत्र में पुलिस द्वारा  अभियुक्तगण छांगूर पुत्र सोमारी, बृजेष पुत्र गामा, साकिनान मंझरिया थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से क्रमशः 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 605, 606/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया साथ ही अभियुक्त अजमत पुत्र शकील साकिन जंगल गोरठ थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 610/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। इसी क्रम में अभियुक्त सोमरा पुत्र बधुआ साकिन विन्धानी थाना इटकी, जनपद राची, झारखण्ड, हाल पतासाकिन रूदवलिया बुनेलाराम ईट भठ्ठा, थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 611/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। 

इधर पुलिस ने जनपद के थाना अहिरौली बाजार क्षेत्र से सोमवार को अभियुक्त गण देवा साहनी पुत्र सरदार साकिन वसन्तपुर, रामसजीवन पुत्र स्व0 कैलाष पासवान, साकिन सोहरौना थाना अहिरौली बाजार  जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमषः 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 570, 571/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।  सेवरही पुलिस ने भी अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र लालचन्द्र गौतम साकिन राजपुर बगहा थाना सेवरही, जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 1083/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR