Breaking News

टैक्स बसूली को लेकर परिवहन सम्भाग सख्त


इन्तजार नही करेगा विभाग, वसूली करेगा 

कुशीनगर । बकाया टैक्स व अपंजीकृत बाहनों की खैर नही अब ये वाहनें सड़क पर नही चल पायेगें। इसके लिए विभाग सख्ती ने निपटने की तैयारी में है और  अभियान चलाया ऐसे वाहनों को निरूद्ध करने की योजना है । 

जानाकरी के अनुसार कुशीनगर जनपद में अपंजीकृत वाहनों के साथ टैक्स बकाया व वाहनों की संख्या काफी अधिक है। ऐसे में राजस्व बसूली को लेकर विभाग अब सभी हथकन्डे अपनाने वाला है। 

सहायक संभागीय अधिकारी (एआरटीओ) कुशीनगर अंबरीष कुमार अब सभी वाहन स्वामियों को टैक्स देने पर मजबूर करने वाले है। एक सप्ताह के अंदर कार्यालय में टैक्स जमा नही हुया तो किसी की खैर नही अब विभाग इन्तजार नही करेगा। इसके लिए अभियान चलाकर स्वयं टैक्स बूसलकर लेगा। 

सहायक संभागीय अधिकारी (एआरटीओ) कुशीनगर अंबरीष कुमार का कहना है कि जिन वाहनों का पंजीकरण नहीं हुआ है उनके पंजीकरण करा लें अन्यथा प्रवर्तन दल द्वारा ऐसे वाहनों को निरुद्ध करते हुए पेनाल्टी लगाकर स्थानीय थाना में निरुद्ध कर देगा। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR