Breaking News

कुुशीनगर में फिर चरस की तस्करी शुरू, 4.850 किलो बरामद

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अब चरस की तस्करी भी शुरू हो गयी है क्योकि कुशीनगर पुलिस ने जिलों के दो थाना क्षेत्रों से 4.850 किलोग्राम चरस के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा किया।

ज्ञातव्य हो कि लगभग दो बर्षो से चरस की तस्करी नही हो रही थी। इसके पूर्व यहां चरस की तस्करी ज्यादा मात्रा में हुआ करती थी। पुलिस ने फिर चरस के तस्करों को पकड़ने का दावा करना शुरू कर दिया है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पडरौना कोतवाली पुलिस ने बुधवार को पडरौना बस स्टेण्ड से रात 8 बजे के मुखबीर की सूचना पर उक व्यक्ति के पास से एक किलों अबैध चरस बरामद किया। पकड़ा अभियुक्त मो0 इमरान पुत्र अमानतुल्लाह सा0 रसूलपुर निकट सेन्ट जोसफ स्कूल थाना गोरखनाथ जनपद गोरखनाथ का निवासी बताया जाता है। जिसे मु0अ0सं0 1207/2013  धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा दिया गया।

उसी तरह थाना तुर्कपट्टी पुलिस ने बुधवार को ही करीब 4 बजकर 30 मिनट पर रूधबलिया बैक के नजदीक दो लोगों के पास से 3 किलों 850 ग्राम अबैध चरस बरामद किया। इस बात की जानकारी पुलिस को मुखबीर द्वारा मिली थी। जिस पर हरकत में आयी पुलिस ने उक्त बरामदगी में सफलता हासिल की है ।

पुलिस द्वारा पकड़ गये अभियुक्त मो0 शाहिद उर्फ बब्लू उर्फ जावेद पुत्र सब्बीर अहमद सा0 बौररा डीह थाना देवगांव जनपद आजमगढ व मो0 सुहेल पुत्र मो0 हासिम सा0 आवास विकास कालोनी मकान नं0 एलसीएल-4 थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर को के निवासी बताये जा रहे है। पुलिस दोनो अभियुक्तों को क्रमशः मु0अ0सं0 767,768/2013 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR