Breaking News

कुशीनगर के कोटेदारो ने अक्टूबर का शत प्रतिशत कर लिया उठान


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सार्वजनिक वितरण प्राणाली के अन्र्तगत बीपीएल एवं अन्त्योदय कार्ड घारको में माह अक्टूबर 2013 में बितरित किये जाने वाले खाद्यान के आवन्टन का शत प्रतिशत उठान समस्त उचित दर विक्रेताओं द्वारा अपने हाट शाखा से कर लिया गया है।

उक्त आशय कि जानकारी जिला पूर्ति कार्यालय कुशीनगर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है विज्ञप्ति में बताया गया है कि पूर्व कि भाति माह अक्टूबर 2013 में समस्त बीपीएल/अन्त्योदय कार्ड धारको में 35 किग्रा खाद्यन (गेहूॅ-चावल) का वितरण निधारित तिथियों में किया जायेगा।

इस माह अक्टूबर 2013 हेतु एपीएल एव तदर्थ अतिरिक्त एपीएल गेहूॅ का शत प्रतिशत उठान समस्त उचित दर विक्रेताओं द्वारा अपने हाट शाखा से कर लिया गया है। ए.पी.एल. कार्ड धारको को माह अक्टूबर 2013 में एपीएल कार्डो पर गेहूॅ प्राप्त होगा। गेहूॅ की मात्रा नगरीय क्षेत्रों में 20 किग्रा प्रति कार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 5.25 किग्रा प्रति कार्ड रूपया 6.60 प्रति किग्रा प्राप्त होगा।

पीसीएफ द्वारा माह  अक्टूबर 2013 में  नियमित चीनी के कुल आवंटन 953 मी.टन के सापेक्ष 604 मी.टन चीनी जनपद के हाट शाखा केन्द्र पर उपलब्घ करायी गयी जिसका उठान ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के उचित दर विक्रेता ओं द्वारा किया गया है यह चीनी अन्त्योदय एवं वीपी एल कार्ड धारको उपलब्धता के अधार पर प्राप्त होगी। माह  अक्टूबर 2013 में  समस्त उचित दर विक्रेताओं द्वारा समस्त कार्ड धारकों में मिट्टी तेल का वितरण पूर्व की भांति किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR