Breaking News

पुलिस ने एक तस्कर मय तीन वाहन सहित 35 गोवंशीय पशु को किया बरामद



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पशु तस्करी के विरूद्ध चलाये जारहे अभियान के दौरान दो दिनों में कुशीनगर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से एक अभियुक्त गिरफ्तार करते हुए तीन वाहन सहित 35 गोवंशीय पशु बरामद किया है ।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद के कोतवाली पडरौना पुलिस ने सोमवार को अभियुक्त मुस्ताक अहमद पुत्र मरहम शेख वहीद सा0 लालपरसा थाना सिकटा जनपद बेतिया बिहार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो राशि बैल बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार युवक को  मु0अ0सं0 1122/2013 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनिमय व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अभियोग पुजीकृत करते हुए जेल भेजा दिया।

वही पुलिस ने थाना नुबेआ नौरंगिया क्षेत्र से एक पीकअप न0 यू0पी0 57 टी0 4636 पर लदे 03 राशि बैल तथा 03 राशि गाय जिन्दा कुल 06 गोवंशिय पशु बरामद किया। पुलिस ने अज्ञात लोगों को मु0अ0सं0 987/2013 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनिमय व 11 पशुक्ररता अधिनियम केतहत निरूद्ध किया है।

इसी क्रम में कप्तानगंज पुलिस ने भी एक अदद डी0सी0एम0 न0 यू0पी0 57 टी0 5036, यू0पी0 57 पी0 3650 पर लदे 6 राशि जिन्दा बैल, 10 राशि मृत बैल कुल 16 गोवंशिय पशु रविवार को बरामद किया। जिसमें अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए विवेचना में लगी है। खड्डा पुलिस ने भी रविवार को एक पीकअप न0 यू0पी0 57 टी0 -5- पर लदे 05 राशि बछडा, 02 राशि गाय 02 राशि बैल जिन्दा व 02 राशि  मृत बैल, कुल 11 गोवंशिय पशुओं को बरामद किया। अब मुकदमा पुजीकृत कर विवेचना में लगी है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR