Breaking News

135 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ कुशीनगर 14 धराये

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना,कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कच्चे शराब का अन्धा अभी रूकने का नाम नही ले रहा पुलिस अवैध कच्ची शराब रोकने के अभियान में जूटी है। इस अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही में पुलिस ने 135 लीटर अवैध कच्ची  शराब व 22 पाउच बिहार निर्मित अवैध शराब के साथ 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस ने जनपद के 6 थाना क्षेत्रों में दविश देकर अबैध कच्ची शराब की बरामदगी की जिसमें जटहाॅ बाजार थाना क्षेत्र से पुलिस द्वारा शनिवार को अभियुक्त दिनेश प्रसाद पुत्र श्री प्रसाद सा0 कटाइ भरपुरवा जटहाॅबाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 22 पाउच बिहार निर्मित अवैध शराब बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने मु0अ0सं0 717/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया। इसी तरह थाना कुबेरस्थान पुलिस ने शनिवार को अभियुक्तगण छट्ठू कुशवाहा पुत्र सुखराम, बृजेश पाण्डेय पुत्र सत्तन पाण्डेय साकिनान शोलहवा थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 5-5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 क्रमशः 617,618/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

वही अहिरौली बाजार थाने की पुलिस ने अभियुक्तागण मालती देवी पत्नी सन्तराज, लौगी देवी पत्नी शिवमंगज, कोईली देवी पत्नी पवन, प्रभावती देवी पत्नी श्रवण साकिनान लेहनी थाना अहिरौली बाजार  जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 10-10-10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 क्रमशः 720,721,722,723/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया। ऐसे ही कप्तानगंज थाने की पुलिस ने अभियुक्तगण पिताम्बर पुत्र स्व0 राजनाथ सा0 लक्ष्मीपुर बारी टोली, पप्पू पुत्र कोकिल सा0 झझवा, थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर, हीरा देवी पत्नी सुकर सा0 मडार थाना मडार, रवीना पत्नी सुनील सा0 चक्का थाना गुलमा राची को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 10-10-20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 क्रमशः 1291,1292,1294,1295/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है ।

वही पटहेरवा पुलिस ने अभियुक्त विरेन्द्र चैहान पुत्र सन्नू चैहान सा0 भरवटीया थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को पकड़ कर उसके कब्जे से 5 अवैध शराब बरामद कर मु0अ0सं0 1148/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा। साथ ही थाना तरया सुजान पुलिस ने शनिवार को ही अभियुक्तगण  गोकुल उर्फ विकाश पुत्र लुटावन गुप्ता सा0 नौका सेमरा, सुरधन पुत्र बंका सा0 बसडीला देवान थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 क्रमशः 1425,1426/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR