Breaking News

जिलाधिकारी का फरमानः कार्यो में लापरवाही की तो तीन का रूका वेतन


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । कुशीनगर में जिलाधिकारी ने विभिन्न मामलों में शिथिलता बरतने वाले व अनुपाल न करने के मामलें दो खण्ड विकास अधिकारियों सहित एक एडीओ पंचायत का वेतन रोकन का आदेश दिया है।

ज्ञातव्य हो कि जनपद के विशनुपरा विकास खंड के माघी मठिया गांव के शिकायत कर्ता जोगिंद्र ने प्रधान व प्रधान पति पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। आरोप है कि पीडि़त की जमीन का फर्जी समतलीकरण दिखाकर प्रतिवादी द्वारा भुगतान करा लिया गया है। मामले के निस्तारण में देरी के कारण लापरवाही मानते हुए बीडीओ का वेतन बाधित कर दिया गया है। इसी क्रम में सदर ब्लाक के ग्राम सरया निवासी विकलांग ओम प्रकाश पांडेय तथा कठकुईया निवासी वशिंदर ने अपने-अपने गरीबी का हवाला देते हुए राशन कार्ड व शौचालय बनवाने की मांग जिलाधिकारी से की थी।

जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेकर कार्ड व शौचालय मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया था बावजूद इसके लाभार्थी को लाभान्वित न कराने पर जिलाधिकारी ने बीडीओ पडरौना व एडीओ पंचायत का वेतन बाधित कर दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR