Breaking News

शौचालयों के सन्दर्भ में मंदिरों को घसीटना उचित नहीं; विहिप दुखी




भाग्यनगर। शौचालय के सन्दर्भ में मंदिरों को कम माननेवाला वक्तव्य भाजपा के प्रधानमन्त्री पद के उम्मेदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने २ अक्तूबर २ ० १ ३ को दिल्ली में दिया। इससे आहतआक्रोशित और दुखी विश्व हिन्दू परिषद् ने इस वक्तव्य की निंदा की है।


विहिप के आंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने कहा, "भारत में आरोग्य एवं महिलाओं की सुरक्षितता के लिए शौचालयों की आवश्यकता हम सभी जानते और मानते हैं। किंतु उस आवश्यकता के विषय में बोलते हुए शौचालयों के सन्दर्भ में मंदिरों को घसीटना अनावश्यक और अनुचित है। 'मंदिरों के पहले शौचालययह तुलना अप्रासंगिक और हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करनेवाली है। जब कांग्रेस नेता जयराम रमेश जी ने इसी प्रकार का वक्तव्य दिया था तब भाजपा ने उस की घोर निंदा की थी और हिन्दुओं का अपमान बताया थाअब उन के प्रधानमन्त्री पद के उम्मीदवार के 'देवालय के पहले शौचालय वाले वक्तव्य की भी भाजपा निंदा करें और आवश्यक कारवाही कर हिन्दुओं से क्षमा माँगे। "

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR