Breaking News

बिजली कटौती को लेकर हाय-हाय

मुजफ्फरनगर। अनियमित विद्युत शैडयूल और अघोषित कटौती को लेकर नगर में त्राहि-त्राहि मची है। एक ओर जहां अघोषित कटौती ने उद्योग धंधो की कमर तोड दी है,वहीं आमजन को भी परेशानियों से रूबरू होना पड रहा है। कारोबार को लेकर व्यापारी वर्ग के चेहरो पर चिंता लकीर खिंच गई है तो जनता भी पूरी तरह हताश दिखाई दे रही है।

गर्मी का मौसम शुरू होते ही विद्युत विभाग की ओर से नगर के विद्युत शैडयूल में परिवर्तन कर दिया गया है। नए शैडयूल के अनुसार पर्याप्त मात्रा में लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है। इससे नागरिक परेशान है। सुबह 11 बजे से कटी बिजली दोपहर तीन बजे तक आती है। इस कारण पूरे दिन कारखानों की चिमनियों में धआ बंद रहने के साथ मशीनों के पहिये जाम रहते है। कर्मचारी पूरे दिन खाली बैठे रहते है। इससे कारखानों के स्वामियों के सामने आर्थिक संकट की समस्या मुह बाएं खडी है। दूसरी ओर अघोषित विद्युत कटौती ने नागरिकों का दिन का चैन और रात की नींद उडा दी है। बच्चें और बुजुर्ग गर्मी में बिलबिला गए है। जनपद सहित मुजफ्फरनगर में रखे ट्रांसफार्मर लोड के चलते बेदम हो गए है।  इससे हर पांच मिनट में बिजली अघोषित कट लगते रहते है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR