Breaking News

भारत के राष्ट्रीय घरोहर कुशीनगर में असुरक्षित, पाॅच मयूरों की मौत




कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भारतीय धरोहर अब असुरक्षित होते जा रहे है। एक ऐसा ही मामला  कुशीनगर से होकर विहार प्रान्त में जाने वाली मुख्य पश्चिमी गंडक नहर का है जहां पर पाॅच राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत पाए गए है।

यह घटना कुशीनगर जनपद से होकर गुजरने वाली मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में गोड़रिया तथा मठिया माफी गांवों के बीच की है जहां सोमवार को तीन मोर मृत देखे गए थे। फिर इसी तरह मंगलवार को दिन के लगभग तीन बजे दो और मोर इसी जगह मरे पाए गए। इसके अलावा दो गीदड़ और एक बंदर भी मंगलवार को नहर में मरे पड़े मिले। ग्रामीणों ने पांच मयूरों के शव मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में देखे जाने की पुष्टि भी की है।

 इस राष्ट्रीय पक्षी के पांच शव एक ही जगह पाए जाने से पूरे गांव के लोग आश्चर्य में पड़ गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मंगलवार की शाम वन विभाग के अधिकारियों को दी। परंतु इतने संवेदनशील मामले की जानकारी होने से वन क्षेत्राधिकारी एमबी गिरि ने अनभिज्ञता जाहिर की।

 वही इस सम्बन्ध में जिला प्रभागीय बनाधिकारी आर पी सिंह का कहना है। कि मामला सज्ञान में है कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR