Breaking News

कुशीनगर में 11 डाक्टरों के काटे गये बेतन- जिलाधिकारी का फरमान




कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्थानान्तरित 11 डाक्टरों के वेतन काटने के निर्देश जारी हुए है। ये डाक्टर स्थानान्तरित स्थानों पर प्रस्तुत हो कर अपनी सहभागिता नही दी थी।

इस मामले में जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने स्वास्थ्य सुविधा को घ्यान में रखते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व ग्राम प्रधान से स्वास्थ्य सुविधा के बोरे में जानकारी ली थी। जिसमें बरती जा रही लापरवाही को लेकर शख्त कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी ने 11 डाक्टरों का वेतन काटने का आदेश जारी किया है। 

आदेश के क्रम में यह निर्देश जारी हुआ है कि जब तक ये अपनी सेवा शुरू नही करते तब तक के बेतन काट लिये जाय। इसमें डा. मधुसूदन शर्मा, डा. सतीश चन्द्र, डा. राकेश कुमार पटवर्धन, डा. अजीत कुमार चैधरी, डा. अमरेन्द्र ठाकूर, डा. हृदयानन्द प्रसाद, डा. संदीप श्रीवास्तव, डा. अजीत पाल भारती, डा. उमेश चन्द्र, डा. विज्येन्द्र प्रसाद व डा. अखिलेश पटेल सहित 11 डाक्टरों ने अपने स्थानान्तरण के बाद भी सम्बन्धित चिकित्सालय में सेवा देना शुरू नही किया। 

वही जिले एक तरफ डाकटरो की अनुपास्थ्ति वही दुसरी ओर कुशीनगर जिले में अज्ञात बीमारी के वहज से तकरीबन एक दर्जन बच्चों कराह रहे है। ज्यादातर बच्चे पहले उल्टी-दस्त की चपेट में आ रहे हैं। इलाज के दौरान उल्टी-दस्त तो ठीक हो जा रहा है लेकिन पेटदर्द बंद नहीं हो रहा है।

इंजेक्शन देने पर कुछ देर के लिए दर्द तो बंद हो जा रहा है लेकिन कुछ देर बाद पुनरू दर्द शुरू हो जा रहा है। रविवार को इस बीमारी से पीडि़त अफजल उम्र 10, सोनू उम्र 10, विवेक उम्र 10, बृजेश उम 12, दीपक उम्र 11 समेत एक दर्जन बच्चे संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती थे।जिसके बारे में चिकित्सीय स्टाफ तक ठीक-ठीक नहीं बता पा रहा है कि ये कौन सी बीमारी है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR