Breaking News

कुशीनगर में पहली बार सी.एम.एस. ने की सफाई




कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में निरंकुश पड़़े प्रशासन को पटरी पर लाने हेतु जिलाधिकारी का जिला सयुक्त चिकित्सालय पहुचना मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व उनके स्टाफ पर भारी पड़ा।

यहां पहली बार सीएमएस को अस्पताल में सफाई करनी पड़ी। जहां गन्दगी व उत्तर दायित्व के निर्वहन न होने पर फटकार के साथ सम्बन्धित कर्मियों के वेतन रोकने का फरमान जारी किया।

यह स्थिति उस समय उत्पन्न हुयी जब गुरूवार को जिलाधिकारी आर सैम्फिल प्रात सवा दस बजे जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। जहां उन्होने देखा की गरीज गन्दिगी के अम्बार में कैसे इलाज कराते है।

इसके लिए उन्होंने सीएमएस जमील अंसारी को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई, वहीं इमरजेंसी के आगे जमा कूड़ा-करकट व गंदगी को न उनसे सिर्फ साफ कराया, बल्कि अग्रिम आदेश तक उनका वेतन भी रोक दिया। 

डीएम की इस कार्रवाई से अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। वहीं मरीजों के परिजनों में इस निरीक्षण से काफी प्रसन्नता रही।

ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी जिला अस्पताल में लगातार मिल रही खामियों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए औचक निरीक्षण करने अस्पताल पहुंचे थें।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR